खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर फटा

हरनौत : तेलमर ओपी क्षेत्र के तेलमर गांव में सोमवार की रात विनोद राम के घर में दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलिंडर फटने से किचेन में रखे 20 हजार के सामान सहित खपड़ैल मकान का परखच्चा उड़ गया़ जिसमें सभी सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 4:11 AM

हरनौत : तेलमर ओपी क्षेत्र के तेलमर गांव में सोमवार की रात विनोद राम के घर में दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलिंडर फटने से किचेन में रखे 20 हजार के सामान सहित खपड़ैल मकान का परखच्चा उड़ गया़ जिसमें सभी सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दिया गया.

मौके पर पहुंचकर पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से पंपसेट के माध्यम से आग पर काबू पाना चाहा. लेकिन आग तेज लहर के कारण आग पर काबू नहीं पा सका. जिससे उनके घर में रखे समान एवं खपड़ैल मकान जलकर राख हो गया.ग्रामीण सह वार्ड सदस्य शंकर पांडेय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तेलमर गांव में जिला अधिकारी के निर्देश पर हाई स्कूल में जनता दरबार लगाया गया था. जिसमें सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने तेलमर गांव को आदर्श गांव घोषित कर आदर्श बनाने की कहीं गयी थी.

इस क्षेत्र में अग्निशमन सेवा होनी चाहिए .तेलमर थानाध्यक्ष सुरज भूषन कुमार ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों के द्वारा आग बुझाया गया है. कोई हताहत की घटना नहीं है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अवगत करा दिया गया है. सीओ उमेश कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन दिया गया है. मुआवजा दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version