सड़क पर बह रहा गंदा पानी, पैदल चलना हुआ मुश्किल
बिंद (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बिंद गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे सड़क पर पैदल चलने वालों को भारी परेशानी हो रही है. गांव में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से गांव के घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इससे सड़क कीचड़मय […]
बिंद (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बिंद गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे सड़क पर पैदल चलने वालों को भारी परेशानी हो रही है. गांव में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से गांव के घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इससे सड़क कीचड़मय हो गयी है. यह हाल है बिंद सदर प्रखंड के बिंद गांव जाने-आने वाली मुख्य गली का.
ग्रामीण इसी रास्ते से कन्या विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, बस स्टैंड जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिंद गांव के लोगों के घरों का पानी सड़क किनारे नाली से होकर आगे चलकर कन्या विद्यालय के पास वाले मोहाना तालाब में गिरता था. वह तालाब पहले खाली था. साथ ही आसपास के लोग कचरा भी वहीं फेंकते थे. अब कुछ लोगों ने तालाब भर कर उस पर घर बनाना शुरू कर दिया है, जिससे तालाब में पानी नहीं जा पा रहा है. इस वजह से घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर बह रहा है. आलम यह हैं कि गांव की मुख्य सड़क पर वर्तमान में भी नाले का पानी जमा है. लोगों ने अंचल कार्यालय से समस्या के निराकरण के लिए गुहार लगायी है. बताते चलें की नाला के जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है, जो नाले का पानी जल बहाव अवरुद्ध होने के कारण सड़क पर ही पानी फैल जाता है. ग्रामीण नवल राउत का कहना है कि वे लोग बदहाली में जी रहे हैं. घर के दरवाजे पर नाली का पानी जमा है, परंतु कोई देखनेवाला नहीं है.