मलमास मेला : सौंदर्यीकरण और बैरिकेडिंग में तेजी लाने का निर्देश
बिहारशरीफ/राजगीर : सरस्वती एवं वैतरणी नदियों की सफाई, सौंदर्यीकरण एवं बैरिकेडिंग के कार्यों की गति को और तेज करें. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने राजगीर मलमास मेला क्षेत्र में अब तक हुए कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करते हुए उक्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग मजबूत हो तथा आवागमन की सुविधा पर्याप्त रूप से […]
बिहारशरीफ/राजगीर : सरस्वती एवं वैतरणी नदियों की सफाई, सौंदर्यीकरण एवं बैरिकेडिंग के कार्यों की गति को और तेज करें. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने राजगीर मलमास मेला क्षेत्र में अब तक हुए कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करते हुए उक्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग मजबूत हो तथा आवागमन की सुविधा पर्याप्त रूप से रहे. प्रवेश एवं निकास द्वारों के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए.
डीएम ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि पूरे राजगीर क्षेत्र का विशेष तौर से सफाई एवं स्वच्छता अभियान को तेज करें. प्रकाश व्यवस्था को समय पर पूरा कर लें. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से कहा गया कि शौचालय निर्माण एवं पेयजल संबंधी किये जा रहे कार्यों में और गति लायें. वाटर एटीएम की स्थापना भी जल्दी पूरा कर लें. सरस्वती एवं वैतरणी नदियों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने धार्मिक महत्व को देखते हुए सफाई एवं सौंदर्यीकरण तथा इसमें जल भरने संबंधी कार्यों पर विशेष फोकस देने को कहा.
साथ ही साधु-संतों से लेकर मेले में आनेवाले किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो. डीएम ने राजगीर स्टेशन परिसर में नवनिर्मित बंद पड़े पे एंड यूज शौचालय को मेला से पहले शुरू कराने के लिए चालू कराने के लिए डीआरएम से दूरभाष पर बात की. स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र पासवान ने डीएम से बताया कि स्टेशन के बाहरी परिसर में रेलवे के द्वारा यात्री शेड का निर्माण कराया जाता है. वहीं, दर्जनों अस्थायी शौचालय की व्यवस्था होती है. उन्होंने कहा कि यहां से कुल 10 जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन आवागमन करती है. हर गुरुवार को राजगीर से बनारस तक तिलैया-गया होते एक ट्रेन राजगीर से खुलती है. इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ सोमनाथ, डीसीएलआर प्रभात कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, नगर प्रबंधक विनय रंजन, स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र पासवान समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
सड़क पर बह रहा गंदा पानी, पैदल चलना हुआ मुश्किल