बिहारशरीफ में बिना ईंट के बनेंगे इको फ्रेंडली फ्लैट

बिहारशरीफ : अब शहर में इको फ्रेंडली फ्लैट बनेंगे. शहर में नयी तकनीक से मकान बनाये जा रहे हैं. इस मकान की खासियत यह है इसके निर्माण में ईंट का उपयोग नहीं किया जायेगा. शहर के मंगला स्थान मार्ग में जगह का चयन किया गया है. नगर निगम विभाग के प्रयास से कंपनी के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 5:58 AM
बिहारशरीफ : अब शहर में इको फ्रेंडली फ्लैट बनेंगे. शहर में नयी तकनीक से मकान बनाये जा रहे हैं. इस मकान की खासियत यह है इसके निर्माण में ईंट का उपयोग नहीं किया जायेगा. शहर के मंगला स्थान मार्ग में जगह का चयन किया गया है. नगर निगम विभाग के प्रयास से कंपनी के द्वारा शहर में 36 फ्लैट बनाये जा रहे हैं. जुलाई तक काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसमें जिस तकनीक का सहारा लिया गया है उसे कौफर कंस्ट्रक्शन तकनीक कहा जाता है. इस मकान में इसी तकनीक से पूर्व निर्मित दीवार का प्रयोग किया जाता है. पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में सूबे के बिहारशरीफ में कार्य को धरातल पर उतारा जा रहा है. इस तकनीक के फायदे होने के बाद सूबे के दूसरे शहरों में प्रयोग किया जायेगा. भारत सरकार के बिल्डिंग मटेरियल एंड तकनीक प्रमोशन काउंसिल के इस तरह के मकान को बनाया जा रहा है.
20 फीसदी पूंजी व 30 फीसदी समय बचेगा
इसमें ईंट का प्रयोग नहीं किया जायेगा. इससे 20 फीसदी राशि की बचत होगी. इसी प्रकार 30 फीसदी समय की भी बचत होगा. फिलहाल 36 फ्लैट बनाया जा रहा है. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के पैसे से बन रही है. जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. उसके बाद केंद्र सरकार से जो निर्देश आयेगा कि उसका उपयोग कैसे किया जाना है. अभी यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसमें नयी तकनीक का प्रयोग किया गया है. शुक्रवार को नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा, एसएलअीसी के विशेषज्ञ मुकेश कुमार ने कार्यस्थल पर मकान बनाये जाने का डेमो दिया गया. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने प्रदूषण मुक्त भवन होगा.

Next Article

Exit mobile version