एएमयू के कुलपति का किया पुतला दहन

बिहारशरीफ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की फोटो लगाने के विरोध में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख अभिमन्यु रजक ने कहा कि विश्वविद्यालय में जिन्ना का फोटो लगाना देशद्रोह का काम है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 4:22 AM
बिहारशरीफ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की फोटो लगाने के विरोध में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर का पुतला दहन किया गया.
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख अभिमन्यु रजक ने कहा कि विश्वविद्यालय में जिन्ना का फोटो लगाना देशद्रोह का काम है. यदि जिन्ना का फोटो वहां से नहीं हटाया गया तो विद्यार्थी परिषद द्वारा सड़क से सदन तक आंदोलन चलाया जायेगा. नगर मंत्री गुलशन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय में जिन्ना का फोटो लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पाकिस्तान के जनक तथा देश के बांटने वाले की फोटो भारत में लगाना गलत है. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सोनू कुमार, विभाग संयोजक सज्जन महतो, गोपाल कुमार, अमर राजपूत, बादशाह, प्रिंस पटेल, सानू कुमार, प्रिंस सक्सेना, दिलखुश कुमार, शुभम कुमार, ऋतुराज, आयुष विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version