बदमाशों से भिड़ी बेटी, घायल हुई पर नहीं होने दी चोरी

बिहारशरीफ : बेटियां अगर साहसी हों और उनमें बदमाशों से लोहा लेने का जज्बा भरा हो तो घर आये बदमाश भी बगैर घटना को अंजाम दिये भाग खड़े होते हैं. ऐसे साहसी बेटी के जज्बे को अब शहर के लोग सलाम कर रहे हैं. दरअसल, बिहार थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ला स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 4:28 AM

बिहारशरीफ : बेटियां अगर साहसी हों और उनमें बदमाशों से लोहा लेने का जज्बा भरा हो तो घर आये बदमाश भी बगैर घटना को अंजाम दिये भाग खड़े होते हैं. ऐसे साहसी बेटी के जज्बे को अब शहर के लोग सलाम कर रहे हैं. दरअसल, बिहार थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ला स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के समीप एक घर में दो बदमाश चोरी के इरादे से पहुंचे थे. शनिवार की रात्रि तकरीबन डेढ़ बज रहे थे.

इसी दौरान गृहस्वामी व बीएसएनएल के सेवानिवृत कर्मी रामचंद्र प्रसाद वर्मा की करीब 28 वर्षीया बेटी रिंकू कुमारी की नींद टूट गयी. रिंकू ने जब घर के अंदर दो बदमाशों को देखा तो वह बगैर किसी हथियार के दोनों से भिड़ गयी. इस दौरान दोनों बदमाशों ने बारी- बारी से रिंकू के हाथ पर धारदार हथियार से वार किया और इसके बाद उसकी गर्दन पर वार कर लहूलुहान कर दिया. इससे रिंकू बुरी तरह जख्मी हो गयी. बावजूद रिंकू ने अपने साहस एवं जज्बे का परिचय देते हुए बदमाशों से लोहा लेने लगी तो अंतत: दोनों बदमाश भाग खड़े हुए. इस प्रकार से एक बेटी के साहस के कारण घर में चोरी नहीं हो सकी. इधर, जख्मी रिंकू को उसके परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ बिहार थाना पुलिस पहुंची और जख्मी रिंकू एवं उनके परिजनों के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बिहार थानाध्यक्ष आरके मजूमदार ने बताया कि जख्मी रिंकू को कुछ बदमाशों की फोटो दिखाकर इस घटना में संलिप्त रहे बदमाशों की पहचान की जा रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version