ट्रैक्टर और झरझरी वाहन में टक्कर, तीन लोग हुए घायल
बिहारशरीफ : ट्रैक्टर एवं झरझरी वाहन में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के कारगिल मोड़ के समीप रविवार की देर संध्या घटी. इधर, घटना की सूचना पाकर दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. […]
बिहारशरीफ : ट्रैक्टर एवं झरझरी वाहन में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के कारगिल मोड़ के समीप रविवार की देर संध्या घटी. इधर, घटना की सूचना पाकर दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. जख्मी सभी लोग झरझरी वाहन पर सवार थे और सकरौल गांव में पाइप पहुंचाकर अपने किराये के मकान बैगनाबाद लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर से झरझरी वाहन की टक्कर हो गयी. जख्मी लोगों में बिहार थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर मोहल्ला निवासी जवाहर यादव के बाइस वर्षीय पुत्र बालबिंदर यादव, सारे थाना क्षेत्र के बहादी बिगहा गांव निवासी जयराम यादव के तेईस वर्षीय पुत्र राजेश यादव एवं दीपनगर थाना क्षेत्र के छिद्दी बिगहा गांव निवासी भोला रजक के पचपन वर्षीय पुत्र योगेंद्र रजक शामिल हैं. इसमें से जख्मी योगेंद्र रजक एवं बालविंदर यादव स्थानीय बैगनाबाद मोहल्ले में एक व्यक्ति के यहां किराये के मकान में रहते थे. इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बुरी तरह से जख्मी बालविंदर एवं योगेंद्र को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घटना के बाद जख्मी के परिजनों में कोहराम मच गया है.