पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
बिहारशरीफ / चंडी : पुराने विवाद में चंडी थाने के काकनपर गांव में मंगलवार की सुबह आठ बजे बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के काकनपर गांव निवासी टुन्ना राम के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद राम के रूप में की गयी है. घटना के […]
बिहारशरीफ / चंडी : पुराने विवाद में चंडी थाने के काकनपर गांव में मंगलवार की सुबह आठ बजे बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के काकनपर गांव निवासी टुन्ना राम के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद राम के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई विनोद राम ने बताया कि अरविंद अपने मौसेरे भाई हरेंद्र राम एवं पड़ोसी उमेश राम उर्फ घुटर राम के बीच हो रही हाथापाई में बीच- बचाव करने गया था.
घुटर राम ने छत से गोली चलायी, जो अरविंद राम को लग गयी और उसकी मौत हो गयी़ पुलिस ने घुटर राम के छोटे भाई इंद्रदेव राम की पत्नी को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, सोमवार की रात हरेंद्र राम अपने घर में टीवी देख रहा था. पड़ोसी घुटर राम उसे मना करने गया तो रात में ही इस बात को लेकर विवाद हुआ, लेकिन फिर दोनों शांत हो गये थे. इसके पहले 29 अप्रैल को आरोपितों ने कुछ बरातियों की बेवजह पिटाई कर दी थी. मृतक के परिजनों के अनुसार, मंगलवार की सुबह इन सभी खुन्नस को लेकर विवाद शुरू हुआ और मारपीट की नौबत आ गई. बात बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्ष में रोड़ेबाजी शुरू हुई जिसमें बच्ची चोटिल हो गई. अरविंद राम पत्नी के साथ मिट्टी ढो रहा था़ इधर, घटना की सूचना पाकर चंडी थानाध्यक्ष रामबदन सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.