Advertisement
बिहार : ….जब बिहारशरीफ में बूंदा-बांदी के बीच चली बाबा रामदेव की योग पाठशाला
बिहारशरीफ जिला स्टेडियम दीपनगर में योग विज्ञान व ध्यान शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों को योग व प्राणायाम कराते हुए कहा कि इससे मनुष्य में अच्छे विचार आते हैं, शरीर सुडौल व मन आध्यात्मिक होता है. योग करने से शरीर निरोगी होता है व अच्छे विद्यार्थी, अच्छे सीएम […]
बिहारशरीफ जिला स्टेडियम दीपनगर में योग विज्ञान व ध्यान शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों को योग व प्राणायाम कराते हुए कहा कि इससे मनुष्य में अच्छे विचार आते हैं, शरीर सुडौल व मन आध्यात्मिक होता है.
योग करने से शरीर निरोगी होता है व अच्छे विद्यार्थी, अच्छे सीएम व अच्छे पीएम बनते हैं. योग ने हमें मामूली आदमी से यहां तक पहुंचा दिया. इसलिए हर मनुष्य को योग करना चाहिए.
स्वामी रामदेव के मंच पर पहुंचते ही बारिश की बूंदों ने स्वागत किया. बारिश की हल्की फुहारों के बीच बाबा रामदेव ने लोगों को वज्रासन, मंडुकासन, वक्रासन, अर्ध मत्स्येंद्रासन, गोमुखासन, मकरासन, भुजंगासन, मरकटासन, मयूरासन, शीर्षासन, पदासन, नौकासन, पवन मुक्त आसन, योग मुद्रा आसन, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, चक्रदंड आसन आदि योग की क्रियाएं सिखायीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement