अपहरण मामले में तीन धराये
बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव से की गयी गिरफ्तारी तलाशी में पुलिस को मिले दो पिस्टल व चार कारतूस बिहारशरीफ : एक बच्चे के अपहरण एवं इसके लिए फिरौती मांगनेवाले गिरोह का नालंदा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पूरे घटनाक्रम में राहतवाली बात यह रही कि बच्चे के अपहरण के करीब आठ घंटे के […]
बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव से की गयी गिरफ्तारी
तलाशी में पुलिस को मिले दो पिस्टल व चार कारतूस
बिहारशरीफ : एक बच्चे के अपहरण एवं इसके लिए फिरौती मांगनेवाले गिरोह का नालंदा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पूरे घटनाक्रम में राहतवाली बात यह रही कि बच्चे के अपहरण के करीब आठ घंटे के अंदर उसे बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक से सकुशल बरामद कर लिया गया. साथ ही इस अपहरण में शामिल तीन बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने शुक्रवार को इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों की पहचान मो रईस, मो आमीर एवं मो छोटू शामिल है. पूछताछ में पता चला है कि सभी बदमाश बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के निवासी हैं. तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल एवं चार कारतूस बरामद किये हैं.
उन्होंने बताया कि बीते दिनों स्थानीय बैगनाबाद मोहल्ले से बदमाशों ने नवादा जिले के बाघी चकवाय गांव निवासी अवशेष प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र सच्चिदानंद पटेल उर्फ कारू का अपहरण कर लिया था. इसके बाद परिजनों से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. इसके बाद परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ पुलिस ने आठ घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के ट्रैक से सकुशल बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में सदर डीएसपी निशित प्रिया, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बिहार थानाध्यक्ष आरके मजूमदार आदि शामिल थे.