वृद्ध महिला की गला रेत हत्या, आरोिपत धराया
अस्थावां ( नालंदा) : एक वृद्व महिला की गांव के ही एक व्यक्ति ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. यह हृदय विदारक घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के पचेतन गांव में रविवार की दोपहर हुई. मृतका महिला की पहचान उक्त गांव निवासी 65 वर्षीय राजकुमारी देवी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया […]
अस्थावां ( नालंदा) : एक वृद्व महिला की गांव के ही एक व्यक्ति ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. यह हृदय विदारक घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के पचेतन गांव में रविवार की दोपहर हुई. मृतका महिला की पहचान उक्त गांव निवासी 65 वर्षीय राजकुमारी देवी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना तब घटी, जब मृतका अपने घर में कुछ जरूरी कामों को निबटा रही थी. इसी दौरान हत्यारोपी सोनू कुमार मृतका के समीप पहुंचा और उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.
इसके बाद दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया और हत्या का आरोपित सोनू चाराकल का छुरा लेकर मृतका के पास दुबारा पहुंचा. इसके बाद मृतका को वहीं गली में पटक दिया और छुरा से उनका गला रेत दिया. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कुछ ग्रामीणों की मानें तो सोनू का मृतका के यहां अस्सी रुपये बकाया था.
इसलिए आरोपित ने पहले घर के बाहर जाकर जमकर ताड़ी पी, इसके बाद मृतका के घर पर आकर बकाया की मांग को लेकर गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उसने वृद्धा का गला रेत दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ सदर डीएसपी निशित प्रिया, पुलिस इंस्पेक्टर जेपी यादव एवं अस्थावां थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही आरोपित सोनू को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया.