लड़की लापता हुई तो पिता ने किया प्रेमी का अपहरण

बिहारशरीफ / सिलाव : प्रेमी को छुड़ाने गये नालंदा थाना के पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने जम कर रोड़ेबाजी की. इस दौरान बबलू कुमार नामक पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया. यह घटना नालंदा थाना क्षेत्र के कपटिया गांव में शनिवार की देर संध्या हुई. रोड़ेबाजी के बाद थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:55 AM

बिहारशरीफ / सिलाव : प्रेमी को छुड़ाने गये नालंदा थाना के पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने जम कर रोड़ेबाजी की. इस दौरान बबलू कुमार नामक पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया. यह घटना नालंदा थाना क्षेत्र के कपटिया गांव में शनिवार की देर संध्या हुई. रोड़ेबाजी के बाद थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने की सूचना है. कुछ देर के बाद जब मामला शांत हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. सूत्रों के अनुसार नालंदा थाना क्षेत्र के कपटिया मोड़ निवासी एक व्यक्ति की पुत्री का स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी निवासी व्यक्ति के पुत्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

दोनों एक साथ जीने- मरने की कसमें खाने लगे. सूत्रों के अनुसार परवान चढ़ रहे प्रेम प्रसंग की इन बातों से दोनों के माता-पिता परिचित थे. इधर, दो दिन पहले जब किशोरी लापता हो गयी तो इनके परिजनों ने काफी खोजबीन की. सूत्रों के अनुसार इसके बाद लड़की के पिता ने अपने पुत्री के नाबालिग प्रेमी को उसके गांव से उठाकर अपने गांव कपटिया ले आये. इधर, जब लड़के के पिता को यह बात मालूम हुई तो उन्होंने नालंदा थाने में अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी.

तत्पश्चात, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लड़की के पिता लड़के को अपने घर में रखे हैं. इसलिए जब नालंदा थाना पुलिस दलबल के साथ लड़के को बरामद करने प्रेमिका के घर कपटिया पहुंची तो वहां ग्रामीणों ने उन पर रोड़ेबाजी कर दी. बावजूद पुलिस ने कपटिया से लड़के को बरामद कर थाने लाने में सफल रही. इधर, पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों के ऊपर रोड़ेबाजी की घटना में कुल पंद्रह लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

साथ ही थानाध्यक्ष निखिल राय को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version