CM नीतीश ने पत्नी मंजू देवी को दी श्रद्धांजलि, देवी स्थान में की पूजा-अर्चना

नालंदा (हरनौत) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्नी स्व मंजू देवी की 11वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को नालंदा स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. इनके साथ पुत्र निशांत कुमार, बड़े भाई सतीश कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. हमेशा की तरह सीएम नीतीश कुमार गांव पहुंच कर सबसे पहले देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 8:10 PM

नालंदा (हरनौत) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्नी स्व मंजू देवी की 11वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को नालंदा स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. इनके साथ पुत्र निशांत कुमार, बड़े भाई सतीश कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. हमेशा की तरह सीएम नीतीश कुमार गांव पहुंच कर सबसे पहले देवी स्थान में पूजा-अर्चना की. इसके बाद कविराज रामलखन सिंह वाटिका में स्थित पिता स्व रामलखन सिंह, माता परमेश्वरी देवी एवं पत्नी स्व मंजू देवी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. वाटिका से निकलने के बाद घर की देखरेख करनेवाले के साथ घर भी गये, जहां उन्होंने अपनी पूज्य मां परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.

इस मौके पर सांसद आरसीपी सिन्हा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री जयकुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक रवि ज्योति, जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक ई सुनील कुमार, मनीष कुमार, निरंजन कुमार, रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्या
सिरसी गांव के आशुतोष कुमार ने टाल क्षेत्र में पुल निर्माण के लिए आवेदन दिया. तेलमर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार ने महादलित टोले में सामुदायिक भवन बनाने व जोरारपुर गांव के लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की. वहीं, सीएम को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी की बातों को सुना और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने हरनौत बीच बाजार स्थित श्रीराम-जानकी पुरानी ठाकुरबाड़ी की जमीन से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी.

Next Article

Exit mobile version