बीटेक व एमटेक डिग्री वाले भी कर रहे आवेदन
पहले दिन आवेदकों की उमड़ी भीड़ बिहारशरीफ : जिला पर्षद एवं नगर निकायों में स्थित राजकीय, राजकीयकृत तथा रासमा अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोगरा हाईस्कूल स्थित नियोजन केंद्र में शिक्षा विभाग द्वारा छह काउंटर खोले गये हैं. यहां […]
पहले दिन आवेदकों की उमड़ी भीड़
बिहारशरीफ : जिला पर्षद एवं नगर निकायों में स्थित राजकीय, राजकीयकृत तथा रासमा अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोगरा हाईस्कूल स्थित नियोजन केंद्र में शिक्षा विभाग द्वारा छह काउंटर खोले गये हैं. यहां विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गये हैं. सर्वाधिक भीड़ फिजिक्श, केमेस्ट्री तथा मैथ्य के काउंटरों पर देखी गयी. इन काउंटरों पर औसत 65-70 आवेदन जमा हुए. जबकि बॉटनी तथा जुलॉजी के काउंटर पर 254 आवेदन ही जमा हो सके. आवेदकों में बड़ी संख्या बीटेक तथा एमटेक योग्यताधारियों की देखी जा रही है. चार जून तक अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे. नौ जून को मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. दस से 13 जून 2018 तक चयनित अभ्यर्थियों से प्राप्त विकल्प के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी.
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त हैं 466 पद : जिले के लगभग 110 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 466 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. इनमें प्रमुख रूप से मैथ्य, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी तथा अंग्रेजी के शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की जानी है. चयनित शिक्षकों को एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जायेगा, जो 25 हजार रुपये मासिक से अधिक नहीं होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभागीय निर्देश के आलोक में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर 15 जून तक विद्यालय आवंटित कर दिया जायेगा.
रामसागर प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा