सड़क जाम कर किया हंगामा

करीब दो घटे तक जाम रहा पटना- रांची रोड बिहारशरीफ : पानी की किल्लत से परेशान आक्रोशित महिलाओं एवं पुरुषों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया और टायर जलाकर आगजनी की. नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के काशी तकिया मोहल्ले के आक्रोशित लोगों का कहना था कि पिछले दो साल से पानी की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 4:41 AM

करीब दो घटे तक जाम रहा पटना- रांची रोड

बिहारशरीफ : पानी की किल्लत से परेशान आक्रोशित महिलाओं एवं पुरुषों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया और टायर जलाकर आगजनी की. नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के काशी तकिया मोहल्ले के आक्रोशित लोगों का कहना था कि पिछले दो साल से पानी की समस्या है. नगर आयुक्त से लेकर पीएचईडी के अधिकारी से गुहार लगाकर थक गये हैं. डीएम को भी इससे अवगत कराया है. लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद विवश होकर पटना-रांची रोड को काशी तकिया के पास जाम किया.
हमलोगों का धैर्य अब टूट गया है. ऐसे स्थिति में हमलोगों के समक्ष अब करो या मरो की स्थिति बन गयी है. इधर, मामले को शांत कराने पहुंची दो थानों की पुलिस भीड़ के आगे तमाशबीन बनी रही. सड़क जाम के बावजूद कई लोग जबरदस्ती कर आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान कुछ मोहल्लेवासियों ने एक बाइक सवार युवक समेत कई राहगीरों के साथ नोक झोक करते हुए उनलोगों की धुनाई
तक कर दी.
डीएम को बुलाने की कर रहे थे मांग : इधर, सड़क जाम एवं आगजनी की सूचना पाकर दलबल के साथ सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार एवं बिहार थानाध्यक्ष आरके मजूमदार पहुंचे. इसके बाद मोहल्लेवासियो को समझा कर जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन मोहल्लेवासी बार- बार को डीएम को बुलाकर समस्या का समाधान कराने की मांग कर रहे थे. इधर, जब निगम के इंजीनियर, सदर अंचलाधिकारी एवं वार्ड पार्षद नीरज कुमार पहुंचे और मोहल्ले में जाकर पेयजलापूर्ति में आ रही दिक्कतों को दूर करने का भरोसा दिया़
मोहल्ले में नहीं है वाटर पोस्ट
आक्रोशित लोगों ने बताया कि नगर निगम के सभी वार्डों में एक से दो जगहों पर वाटर स्टैंड पोस्ट बनाया गया है लेकिन काशी तकिया में एक भी वाटर स्टैंड नहीं है. इसके अलावा अन्य वार्डों की तरह यहां नयी पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है.
40 साल पुरानी पाइप हुई खराब
काशी तकिया के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में करीब 40 साल पहले पेयजलापूर्ति के लिए लोहे की पाइप लाइनें बिछायी गयी थी. लेकिन, समय के साथ पाइपें जंग लग जाने एवं जगह जगह जर्जर हो गयी हैं. इससे सप्लाई संभव नहीं है़ गाहे बगाहे इन जर्जर पाइप लाइनों से मलमूत्र युक्त पानी गिरता है़ यह पानी किसी काम के लायक नही होता है.
पेयजल आपूर्ति के लिए 78 करोड़ स्वीकृत
निगम के 46 में से 32 वार्डों में नयी पाइप लाइनों का विस्तार हो चुका है. शेष 14 वार्डों में भी जल्द नये पाइप लाइनों का विस्तार होगा. इसके लिए 78 करोड़ रुपये स्वीकृत होने के बाद टेंडर भी हो गया है. लेकिन कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी बीआरजीपी को है.
सौरभ जोरेबाल, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ

Next Article

Exit mobile version