* अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप
बिहारशरीफ (नालंदा) : होटल के सभागार में रविवार को मनरेगा कर्मी संघ की बैठक की गयी. बैठक में संघ के सदस्यों द्वारा पीआरएस पर होनेवाली एकतरफा कार्रवाई की निंदा की गयी. संघ के अध्यक्ष अमन कुमार की निंदा करते हुए कहा कि उनके आदेश से अधिक पौधे लगाये गये जिसके जीवित नहीं रहने पर सजा पीआरएस को दी गयी. उन्होंने कहा कि मनरेगा जांच के नाम पर रोजगार सेवकों से प्रति अभिलेख दो हजार रुपये की वसूली अधिकारियों द्वारा की गयी है.
प्रशासनिक व्यय की राशि अन्य योजनाओं पर खर्च की जा रही है और अभिलेखों तथा कागजात का खर्च पीआरएस को बहन करना पड़ता है. बैठक में मनरेगा कर्मियों द्वारा अगली बैठक में मनरेगा कार्यो का बहिष्कार का निर्णय लिये जाने की संभावना है. इस मौके पर संतोष कुमार, सुनीता कुमारी, विनोद कुमार, सुमन कुमार, मुनेश्वर कुमार, सुषमा कुमार, वरुण कुमार सिंह, निर्मला कुमारी, संतोष कुमार सहित दर्जनों मनरेगा कर्मी मौजूद थे.