जानलेवा बनी प्रखंड की सड़क
* बेन-परबलपुर पथ के बाजार में लोगों का चलना हुआ मुश्किलबेन (नालंदा) : बिहार सरकार के मुखिया जहां विकास के लिए प्रखंडों का सौंदर्यीकरण, सड़क निर्माण, गांव के गलियों में ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई सहित कई योजनाओं को अमली जामा पहनाने के प्रति संकल्पित हैं. वहीं साढ़े सात वर्षों के शासनकाल में परबलपुर-बेन पथ की […]
* बेन-परबलपुर पथ के बाजार में लोगों का चलना हुआ मुश्किल
बेन (नालंदा) : बिहार सरकार के मुखिया जहां विकास के लिए प्रखंडों का सौंदर्यीकरण, सड़क निर्माण, गांव के गलियों में ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई सहित कई योजनाओं को अमली जामा पहनाने के प्रति संकल्पित हैं.
वहीं साढ़े सात वर्षों के शासनकाल में परबलपुर-बेन पथ की स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है, जिसके कारण प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार की सड़क महीनों से नाले के गंदा पानी में डूबी हैं. उल्लेखनीय है कि प्रखंड मुख्यालय होने के कारण यहां हजारों यात्री प्रतिदिन आते हैं.
वहीं आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. कहने को तो यह सड़क पक्की है, किंतु सड़क पर मिट्टी के सिवाय कुछ भी नजर नहीं आता है. सड़क गड्ढे में तबदील हो जाने एवं पानी से डूबे रहने के कारण प्रतिदिन छोटे-छोटे वाहन पलट रहे है. काफी संख्या में विद्यालय पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राएं भी इसके शिकार हो रहे है.
सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ जमा हो जाने से स्थानीय लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. लाचारीवश लोगों को गंदे पानी मतें चल कर पानी होना पड़ रहा है. सड़क की जानलेवा स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधि इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि जिले एवं प्रखंड के पदाधिकारी प्रतिदिन इन सड़कों से गुजरते है.
महीनों से यह दृश्य देखा जा रहा है फिर भी इन जटिल समस्याओं को पदाधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीण कई बार प्रखंड के पदाधिकारी से गुहार लगा चुके है. ग्रामीण एवं बाजारवासी सिद्धेश्वर प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, बच्चन प्रसाद, डॉ धर्मेद्र प्रसाद, रामशरण प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार समेत दर्जनों लोग कहते है कि नाले में कूड़े-कचरे जमा हो जाने से पानी नहीं निकल नहीं पाने के कारण एवं संवेदकों के द्वारा सड़क का निर्माण नीचा बनाये जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.