ड्यूटी से गायब 24 अफसरों के वेतन कटे, जवाब-तलब

मलमास मेले में ड्यूटी से गायब रहने पर की गयी कार्रवाई बिहारशरीफ : मलमास मेले में ड्यूटी से गायब रहनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है. किसी पर प्रपत्र क गठित करने तो किसी के अनुबंध को रद्द करने का आदेश दिया गया है. साथ ही 24 अफसरों के वेतन काटने का आदेश दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

मलमास मेले में ड्यूटी से गायब रहने पर की गयी कार्रवाई

बिहारशरीफ : मलमास मेले में ड्यूटी से गायब रहनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है. किसी पर प्रपत्र क गठित करने तो किसी के अनुबंध को रद्द करने का आदेश दिया गया है. साथ ही 24 अफसरों के वेतन काटने का आदेश दिया गया है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने यह कार्रवाई की है. 23 मई को मलमास मेले की ड्यूटी से अनुपस्थित 24 दंडाधिकारियों से शो कॉज करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि लगातार अनुपस्थित रहनेवाली थरथरी की पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी एवं हिलसा की पर्यवेक्षिका शबनम कुमारी के अनुबंध रद्द करने का निर्देश दिया है. मलमास मेले में लापरवाही बरतनेवाले सिलाव के सीडीपीओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का भी निदेश डीएम ने दिया है. इन अफसरों का जवाब संतोषजनक नहीं रहा उस पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.
इन अफसरों के वेतन कटे
जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, राजगीर, जिला परियोजना पदाधिकारी, महिला विकास निगम, श्रम अधीक्षक, डेयरी फिल्ड अफसर, सीडीपीओ सिलाव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हरनौत, बीईओ हरनौत, बीईओ बेन, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विकास, बीएडीओ गिरियक, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ,महिला सुपरवाइजर आईसीडीएस, थरथरी, महिला सुपरवाइजर आईसीडीएस, हिलसा, महिला प्रसार पदाधिकारी, बिहारशरीफ, साधनसेवी सर्व शिक्षा अभियान, कृषि समन्वयक हिलसा, कनीय अभियंता सर्व शिक्षा अभियान व सहायक अभियंता पथ प्रमंडल, हरनौत ़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >