विषाक्त भोजन से दो भाइयों व बहन की मौत

बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव में मंगलवार की सुबह विषाक्त भोजन खाने से दो भाइयों व एक बहन की मौत हो गयी़ तीनों बच्चे पिता छोटे यादव के साथ सुबह खाना खाये थे, लेकिन कुछ देर बाद एक-एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे उलटी करने लगे और दस्त होने लगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 9:07 AM
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव में मंगलवार की सुबह विषाक्त भोजन खाने से दो भाइयों व एक बहन की मौत हो गयी़ तीनों बच्चे पिता छोटे यादव के साथ सुबह खाना खाये थे, लेकिन कुछ देर बाद एक-एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे उलटी करने लगे और दस्त होने लगा. ग्रामीणों ने सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
इस दौरान छोटे यादव की छह वर्षीया पुत्री निशा कुमारी एवं पांच वर्षीय पुत्र शंकर कुमार की मौत हो गयी. इसके बाद छोटे यादव के सबसे बड़े पुत्र नौ वर्षीया रोशन कुमार को पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों ने गांव की दुकान से खरीद कर मोदक खाया था. वहीं, डॉक्टर ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का है. इधर, घटना की सूचना पाकर सदर बीडीओ अंजन दत्ता, सदर सीओ सुनील कुमार वर्मा, दीपनगर थानाध्यक्ष, बिहार थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कक्ष में भेजा.

Next Article

Exit mobile version