बाढ़ सुरक्षा सप्ताह कल से, बचाव की तैयारी

बिहारशरीफ : जिले में कल से बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. एक से लेकर सात जून तक बाढ़ से बचाव प्रबंधन के बारे में लोगों को बताया जायेगा. बाढ़ आने पर होने वाले नुकसान को कम करने व लोगों की जान-माल की सुरक्षा किये जाने की बारे दी जायेगी. मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिये जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 4:34 AM

बिहारशरीफ : जिले में कल से बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. एक से लेकर सात जून तक बाढ़ से बचाव प्रबंधन के बारे में लोगों को बताया जायेगा. बाढ़ आने पर होने वाले नुकसान को कम करने व लोगों की जान-माल की सुरक्षा किये जाने की बारे दी जायेगी. मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिये जायेंगे. नौका निबंधन से लेकर नौका मालिकों का निबंधन भी इस अवधि में कराये जायेंगे.

जिले में बहने वाली नदियों में ड्रेजर लेवल के बारे में भी बताया जायेगा. नदियों में ड्रेजर लेवल भी चिह्नित करने के बारे में बताया जायेगा. नालंदा में संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी जोरों से जारी है.
पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर अधिकारियों सुरक्षा सप्ताह में उपस्थित रहने को कहा गया है. अपने स्तर पर इसकी जानकारी लोगों को दिये जाने का आदेश दिया गया है. इस दौरान जल निकाय संरक्षण के तहत आहर पइन, पोखर, तालाब को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अभियान चलाये जाने को कहा गया है. बाढ़ से पूर्व तैयारी के तहत संवेदनशील समूहों की पहचान कर लिये जाने को भी कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version