इंदिरा आवास सहायक ने हरनौत बीडीओ को पीटा
प्राथमिकी दर्ज, अनुबंध रद्द करने का निर्देश बिहारशरीफ : इंदिरा आवास सहायक शक्ति कुमार सिन्हा ने सरेआम हरनौत के बीडीओ देवेंद्र कुमार की जमकर धुनाई कर दी. इसके पहले दोनों में नोकझोंक और तू-तू मैं-मैं हुई. बात फिर हाथापाई व मारपीट तक जा पहुंची. दरअसल यह वाकया गुरुवार की दोपहर बिहार थाना क्षेत्र के समाहरणालय […]
प्राथमिकी दर्ज, अनुबंध रद्द करने का निर्देश
बिहारशरीफ : इंदिरा आवास सहायक शक्ति कुमार सिन्हा ने सरेआम हरनौत के बीडीओ देवेंद्र कुमार की जमकर धुनाई कर दी. इसके पहले दोनों में नोकझोंक और तू-तू मैं-मैं हुई. बात फिर हाथापाई व मारपीट तक जा पहुंची. दरअसल यह वाकया गुरुवार की दोपहर बिहार थाना क्षेत्र के समाहरणालय गेट पर घटी. घटना के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. बीडीओ की धुनाई होते देखे दर्जनों राहगीर व कई सरकारी कर्मी तमाशाबीन भी बने. तत्पश्चात, समाहरणालय में तैनात सुरक्षा कर्मी बीच बचाव करते हुए मारपीट के आरोपी इंदिरा आवास सहायक को पकड़कर समाहरणालय ले आये. आधे घंटे बाद बिहार थाना की पुलिस पहुंची और आरोपित युवक को ले गयी. इधर, हरनौत बीडीओ ने सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया. सोहसराय थाना क्षेत्र के बबुरबन्ना गांव निवासी व आरोपित युवक शक्ति ने बताया कि वह पिछले साढ़े तीन साल से हरनौत में इंदिरा आवास सहायक का काम कर रहे थे.
इधर, अपरिहार्य कारणवश वह कुछ दिन ऑफिस नहीं जा सके. शौचालय व इंदिरा आवास योजना में बीडीओ व पर्यवेक्षक की मिलीभगत से रिश्वत लिये जाने का मैं विरोध करता था. युवक ने बताया कि बीडीओ पर हरेक आवास योजना में दस से पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेने मैं हमेशा विरोध करता था. इसी खुन्नस में बीडीओ ने मुझे इंदिरा आवास सहायक की नौकरी से हटा दिया. पिछले चार माह से ज्वाइनिंग के लिए बीडीओ से मिल रहा था. लेकिन मुझे अब इस काम के लायक नहीं बताते हुए बीडीओ द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा था. इधर, बीडीओ ने इंदिरा आवास सहायक शक्ति कुमार द्वारा लगाये गये रिश्वतखोरी के आरोप को भ्रामक व बेबुनियाद बताया. उन्होंने बताया कि बगैर कार्यालय को सूचना दिये वह कई दिनों से गायब था. कार्यों के निष्पादन में भी लापरवाही बरत रहा था. इधर, जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम के निर्देश पर हरनौत बीडीओ से बदसलूकी करने वाले इंदिरा आवास सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावे प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. दोषी इंदिरा आवास सहायक की नौकरी का अनुबंध भी रद्द करने का निर्देश दिया गया है.