सीबीनैट मशीन से 182 रोगियों की हुई जांच

जिले में दो जगहों पर है सीबीनैट जांच की सुविधा बिहारशरीफ : जिला यक्ष्मा केंद्र में तपेदिक रोगियों के बलगम जांच के लिए लगायी गयी आधुनिक सीबीनैट मशीन से चालू वर्ष में अब तक 182 मरीजों की जांच की गयी. जिला यक्ष्मा केंद्र में मुफ्त में जांच की जा रही है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 1:41 AM

जिले में दो जगहों पर है सीबीनैट जांच की सुविधा

बिहारशरीफ : जिला यक्ष्मा केंद्र में तपेदिक रोगियों के बलगम जांच के लिए लगायी गयी आधुनिक सीबीनैट मशीन से चालू वर्ष में अब तक 182 मरीजों की जांच की गयी. जिला यक्ष्मा केंद्र में मुफ्त में जांच की जा रही है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि यह मशीन करीब दो घंटे में ही बलगम की जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा देती है. रिपोर्ट के आधार पर ही रोगियों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाती है. इस आधुनिक मशीन से एक बार में दो मरीजों के बलगम की जांच की जाती है. राष्ट्रीय पुनरीक्षित यक्ष्मा कार्यक्रम के तहत अब हरेक टीबी के मरीजों की सीबीनैट जांच जरूरी हो गयी है. सरकार की योजना है कि टीबी के प्रारंभिक लक्षण में सीबीनैट जांच की जाये, ताकि एमडीआर मरीजों की संख्या में कमी आ सके.
समय पर जांच व इलाज नहीं होने से रोगियों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका बनी रहती है. टीबी रोग पर काबू पाने के उद्देश्य से सीबीनैट जांच जरूरी है. समय पर इलाज नहीं होने से 10 से 15 लोग टीबी से संक्रमित हो सकते हैं. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने कहा कि इसी तरह हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में 29 मरीजों की सीबीनैट से जांच की गयी है. हाल के महीने में हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भी सीबीनैट जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है़

Next Article

Exit mobile version