बिहार : नालंदा में छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव का शव बरामद

नालंदा : बिहार के नालंदा में अपराधियों ने छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को खेत में दफन कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि 28 मई को जब राकेश हरनौत बाजार पहुंचे थे तभी उसके दोस्त मनीष सहित अन्य लोगोंद्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 3:24 PM

नालंदा : बिहार के नालंदा में अपराधियों ने छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को खेत में दफन कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि 28 मई को जब राकेश हरनौत बाजार पहुंचे थे तभी उसके दोस्त मनीष सहित अन्य लोगोंद्वारा उन्हें डिहरा बुलाया गया. जहां से वो वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. इस मामले में मृतक राकेश के भाई ने चार लोगों के खिलाफ हरनौत थाना में केस दर्ज कराया था. अपह्रत राकेश का शव रविवार को बेंना थाना क्षेत्र के अलीपुर इलाके से बरामद किया गया.

इससेपूर्व पुलिस राकेश की लगातार खोजबीन कर रही थी. इसी बीच उसका शव बैना थाना क्षेत्र के अलीपुर इलाके में एक खेत में दफनाया हुआ मिला. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version