वाहन चोर गिरोह का सरगना ‘तेरे नाम’ समेत चार गिरफ्तार

गिरफ्तार चारों शेखपुरा व नालंदा के पटना/ बिहारशरीफ : पटना में दो पहिया वाहनों की चोरी करनेवाला गैंग का सरगना गुड्डू उर्फ ‘ तेरे नाम ‘ को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुड्डू बिहटा में जर्दा व्यवसायी के साथ हुई लूट वह हत्या के मामले में आरोपित है. इसके अलावा कंकड़बाग और आलमगंज में लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 4:33 AM

गिरफ्तार चारों शेखपुरा व नालंदा के

पटना/ बिहारशरीफ : पटना में दो पहिया वाहनों की चोरी करनेवाला गैंग का सरगना गुड्डू उर्फ ‘ तेरे नाम ‘ को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुड्डू बिहटा में जर्दा व्यवसायी के साथ हुई लूट वह हत्या के मामले में आरोपित है. इसके अलावा कंकड़बाग और आलमगंज में लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर नवादा, शेखपुरा व नालंदा में अलग-अलग स्थान से चोरी की छह बाइकें और एक मास्टर चाबी बरामद की गयी है.
सबसे पहले शिव सम्राट चढ़ा पुलिस के हत्थे : एनएमसीएच कैंपस में खड़ी की गयी एक अपाची बाइक को चोरी करके भाग रहे शिव सम्राट का पीछा कर बख्तियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, उसका सरगना गुड्डू भाग निकला था. मंगलवार को शिव सम्राट की निशानदेही पर गुड्डू उर्फ तेरे नाम को भी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद तीन जिलों में छापेमारी कर जिनके कब्जे से चोरी की वाहन बरामद की गयी है, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
गुड्डू उर्फ तेरे नाम, बाहरी बेगमपुर, बाईपास
शिव सम्राट, रानी सराय, बख्तियारपुर
नीतिश कुमार, सतविगही चौक, शेखपुरा
कौशल कुमार, मतनपुर, सरमेरा नालंदा
लल्लन कुमार, बाहरी बेगमपुर, बाईपास

Next Article

Exit mobile version