नालंदा : सब्जियों के भाव लागत से कम मिलने पर जिले के किसानों ने रविवार को सड़क पर कद्दू फेंक कर विरोध-प्रदर्शन किया.नाराज किसानों ने आज करीब 120 क्विंटल कद्दू सड़क पर फेंक दिया. जिस वजह से नालंदा-पटना मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. नूरसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार और थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने किसानों को समझाया. सड़क पर फेंके गये कद्दू को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन के जरिए हटाया गया. तब जा कर सडक जाम समाप्त हुआ. नूरसराय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को लागत मूल्य नहीं मिलने से आक्रोशित थे और इस बाबत वरीय अधिकारी को सूचित कर दिया गया है. नूरसराय बाजार मे लगने वाली सब्जी मंडी में हर रोज की तरह आज भी उक्त प्रखंड के किसान अपनी फसल कद्दू बेचने पहुंचे थे. लेकिन लागत मूल्य भी किसी खरीदार द्वारा नहीं दिए जाने पर निराश और हताश किसानों ने आवेश में आकर सभी कद्दू को नालंदा-पटना मुख्य मार्ग पर फेंक दिये. जिससे उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन करीब तीन घंटों तक बाधित रहा.
मालूम हो कि लगभग एक माह पहले सासाराम में एक रुपये किलो की कीमत भी नहीं मिलने के कारण किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंक कर विरोध जताया था.वहीं, कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश में जब किसान आंदोलन के वक्त किसानों ने हजारों लीटर दूध सड़कों पर बहा दिया था. इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा था कि किसान मीडिया की नजर में आने के लिए इस तरह की हरकत करता है.