अतिक्रमणकारियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

करायपरसुराय : सोमवार को प्रखंड के वाहापर गांव में अतिक्रमणकारियों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव के निगार पइन में अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान को तोड़ दिया गया. इन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लोक शिकायत निवारण में भी मामला दर्ज किया गया था. सीओ अरुण कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 1:43 AM

करायपरसुराय : सोमवार को प्रखंड के वाहापर गांव में अतिक्रमणकारियों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव के निगार पइन में अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान को तोड़ दिया गया. इन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लोक शिकायत निवारण में भी मामला दर्ज किया गया था. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि गांव के भोरिक यादव ने वाहापर गांव मे निगार पइन की सरकारी जमीन को अतिक्रमण करते हुए अपना घर बना लिया था. जिस कारण गांव वालों को काफी परेशानी हो रही थी. वहीं सरकार की जमीन को अवैध तरीके से अतिक्रमण कर उसका दुरुपयोग किया जा रहा था.

उन्होंने कहा कि इस घर पर चार से पांच बार बुलडोजर चलाया गया है. बुलडोजर चलने के पहले भोरिक यादव को जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए कई बार नोटिस दी गयी थी. इसके बावजूद ये जमीन खाली नहीं कर रहे थे. इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने घर के परिवार को घर से बाहर किया और उसमें रखे समान को भी जल्द हटाने के निर्देश दिया. जेसीबी के चलते ही मकान से सौ गज की दूरी तक किसी भी ग्रामीण को आने नहीं दिया जा रहा था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए इस अतिक्रमण से अन्य अतिक्रमणकारियों में भी भय देखा जा रहा है.

ज्ञात हो कि विगत दिनों गांव के लोगों ने लोक शिकायत निवारण में एक आवेदन देकर सरकार की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार लगायी थी. साथ ही भोरिक यादव द्वारा जमीन पर बनाये जा रहे घर आदि कार्य की जानकारी दी गयी थी. जिस पर कोर्ट के आदेश पर सीओ ने कड़ा निर्णय लेते हुए घर पर जेसीबी चला दी. इस दौरान सीओ ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की जमीन या सड़क को अतिक्रमण न करें. ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्ति को लाखों रुपये की हानि पहुंची है. इस दौरान पुलिस बल के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version