ठनका गिरने से होमगार्ड जवान की गयी जान
वर्तमान में जवान सारे थाना में कर रहा था ड्यूटी बिहारशरीफ : होमगार्ड जवान के ऊपर ठनका गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सोमवार की संध्या यह घटना भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में घटी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी सकलदेव यादव के करीब 45 वर्षीय पुत्र नागेंद्र प्रसाद […]
वर्तमान में जवान सारे थाना में कर रहा था ड्यूटी
बिहारशरीफ : होमगार्ड जवान के ऊपर ठनका गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सोमवार की संध्या यह घटना भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में घटी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी सकलदेव यादव के करीब 45 वर्षीय पुत्र नागेंद्र प्रसाद के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि तेज आंधी पानी आने पर मृतक अपने घर की छत पर सूखाने के लिए रखे गये अनाज को उतारने के लिये गये थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और उसके ऊपर ठनका गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक होमगार्ड का जवान था. वर्तमान में वह सारे थाना में ड्यूटी कर रहे थे.
मृतक के दो पुत्र हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ भागन बिगहा ओपी प्रभारी आलोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. शव के सदर अस्पताल आने की सूचना पाकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा सुबोध कुमार पहुंचे और मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए सात हजार रुपये उपलब्ध कराया.
इधर,अपने साथी की मौत की सूचना पर होमगार्ड संघ के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद, सुरेंद्र पासवान, दीपक कुमार समेत दर्जनों होमगार्ड जवान सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.