राजद नेता के पुत्र की हादसे में मौत, रोष
परिजनों को किक्रेट खेलने के दौरान हत्या की आशंका बिहारशरीफ : राजद नेता के पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हालांकि परिजनों ने क्रिकेट खेलने के दौरान मृतक की हत्या की आशंका जतायी है. गुरुवार की संध्या यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र के श्रम कल्याण केंद्र के समीप हुई. मृतक की पहचान नूरसराय […]
परिजनों को किक्रेट खेलने के दौरान हत्या की आशंका
बिहारशरीफ : राजद नेता के पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हालांकि परिजनों ने क्रिकेट खेलने के दौरान मृतक की हत्या की आशंका जतायी है. गुरुवार की संध्या यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र के श्रम कल्याण केंद्र के समीप हुई. मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के सत्रह नंबर तालाबपर निवासी व राजद नेता कल्लू यादव के करीब चौदह वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ मंकू के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि एक मोबाइल से उन्हें सूचना मिली कि अंकित की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. फिर सूचना मिली कि एक निजी क्लिनिक में जख्मी अंकित को इलाज के लिए कुछ लोग ले गये हैं. लेकिन वहां से जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि मृतक की रास्ते में ही मौत हो गयी थी.
घर से स्कूटी से निकला था अंकित : परिजनों ने बताया कि अंकित अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर निकला था. वह श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में साथियों के साथ क्रिकेट भी खेलता था. मृतक की आंख के नीचे गहरे जख्म के निशान देखे गये. पैर में भी खरोच के निशान थे. दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी में कोई खरोंच का निशान नहीं देखा गया.परिजनों ने क्रिकेट खेलने के दौरान बल्ले या विकेट के वार किये जाने से हत्या की आशंका जतायी है. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा था़ परिजन पोस्टमार्टम कराये बिना शव को अस्पताल से ले गये़