सीएम नीतीश ने पूर्व प्रमुख व स्वतंत्रता सेनानी जागेश्वर प्रसाद सिंह को दी श्रद्धांजलि
नालंदा (हरनौत):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पोआरी गांव मातमपुर्सी के लिए पहुंचे. पोआरी गांव निवासी पूर्व प्रमुख व स्वतंत्रता सेनानी जागेश्वर प्रसाद सिंह का निधन 16 जून को हो गयी थी़ सीएमनीतीश ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. उनके पौत्र मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उनके दादा बहुत लंबे समय तक प्रमुख […]
नालंदा (हरनौत):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पोआरी गांव मातमपुर्सी के लिए पहुंचे. पोआरी गांव निवासी पूर्व प्रमुख व स्वतंत्रता सेनानी जागेश्वर प्रसाद सिंह का निधन 16 जून को हो गयी थी़ सीएमनीतीश ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. उनके पौत्र मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उनके दादा बहुत लंबे समय तक प्रमुख रहे. साथ ही वे स्थानीय आरपीएस कॉलेज के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने बताया कि जब सीएम विधायक थे तब उनके दादा प्रमुख हुआ करते थे.
इस दौरान हरित हरनौत के सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार को पूरे बिहार राज्य में पॉलीथिन बंद करने को लेकर आवेदन दिया. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, एसपी सुधीर कुमार पोरिकर, पटना के डीएम, पटना के एसएसपी मनु महाराज, जदयू छात्र नेता रोहित कुमार, विपिन यादव, सीओ उमेश कुमार, सीडीपीओ जया मिश्रा, विपिन कुमार यादव आदि मौजूद थे.