आम रास्ता बंद करने के विरोध में सड़क जाम कर किया हंगामा

बिहारशरीफ : आम रास्ता को बंद करने के विरोध में दर्जनों मोहल्लेवासी सड़क पर उतर गये. इसके बाद शहर के रामचंद्रपुर नाला रोड को पटेल नगर मोहल्ले के पास जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बताया कि स्थानीय पैला पोखर, कागजी मोहल्ला स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार ने स्थानीय नाला रोड पटेलनगर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 3:58 AM

बिहारशरीफ : आम रास्ता को बंद करने के विरोध में दर्जनों मोहल्लेवासी सड़क पर उतर गये. इसके बाद शहर के रामचंद्रपुर नाला रोड को पटेल नगर मोहल्ले के पास जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बताया कि स्थानीय पैला पोखर, कागजी मोहल्ला स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार ने स्थानीय नाला रोड पटेलनगर में एक जमीन की खरीद की है.

पिछले कई दिनों से डॉक्टर साहब यहां पर जमीन की चहारदीवारी करवा रहे थे. इसी दौरान सोमवार की देर रात उन्होंने अधिक संख्या में राज मिस्त्रियों एवं मजदूरों को लगवाकर एवं थाने की मिलीभगत से आम रास्ते को घेरकर वहां पर चहारदीवारी खड़ी करवा दी. ऐसी स्थिति में हमलोगों के घरों का रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है.

सड़क जाम की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर यातायात थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया. इधर, मोहल्लेवासियों के आरोपों के संबंध में जब डॉक्टर साहब के मोबाइल पर कॉल किया गया तो स्वीच ऑफ पाया गया. तत्पश्चात, क्लिनिक में जाकर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.

संकीर्ण गली में बदल गया 10 फुट का रास्ता : मोहल्लेवासियों ने बताया कि हमलोगों के घर का रास्ता पहले 10 फुट चौड़ा था. इस रास्ते में विजय किशोर प्रसाद ने खरीदी जमीन में पांच फुट जगह छोड़कर अपना घर बनाया है. लेकिन जब डॉक्टर अरुण ने यहां पर जमीन खरीदा तो उन्होंने पांच फुट रास्ता छोड़ने के बजाय मनमानी पर उतर गये और रास्ते को घेर लिया. ऐसी स्थिति में अब हमलोगों के समक्ष रास्ता की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version