पंचायती के िलए जा रहे लोगों के साथ मारपीट

रहुई थाने के सैदी गांव की घटना, पांच पर प्राथमिकी दर्ज बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के सैदी गांव में गुरुवार को एक झगड़े की पंचायती के लिए जा रहे लोगों को बीच रास्ते में रोक कर लाठी-डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. इस संबंध में पीड़ित भूषण बिंद ने पांच लोगों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 4:39 AM

रहुई थाने के सैदी गांव की घटना, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के सैदी गांव में गुरुवार को एक झगड़े की पंचायती के लिए जा रहे लोगों को बीच रास्ते में रोक कर लाठी-डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. इस संबंध में पीड़ित भूषण बिंद ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सदर अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ित भूषण बिंद ने बताया कि सैदी गांव के गिरिश बिंद के साथ पूर्व से झगड़ा चला आ रहा था. उसी झगड़े में पंचायती के लिए गुरुवार को गिरिश बिंद उसे घर से बुला कर ले जा रहा था. भूषण बिंद ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पंचायती के लिए जा रहा था.
इसी दौरान बीच रास्ते में उसे, उसकी पत्नी नगीना देवी, साली राधा देवी, बेटा संदीप बिंद, संतोष बिंद को लाठी-डंडे व पिस्टल से वार कर घायल कर दिया. यहीं नहीं आरोपितों ने उनकी कमर में पिस्टल खोंस दिया तथा पाॅकेट में कारतूस रख दिया. आरोपितों ने मेरी बेटी को खंधे की ओर खींच कर ले जाने लगे, जिसे किसी तरह उन लोगों से बचाया गया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस संबंध में रहुई के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित भूषण बिंद ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version