सड़ रहीं पुरानी नावें, नये के लिए टेंडर

सदर प्रखंड कार्यालय में सड़ रही हैं नावें बिहारशरीफ : बरसात से पहले आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन को बाढ़ की आशंका सताने लगती है. तैयारी शुरू कर देते हैं. हर साल नये नावों के लिए टेंडर निकाला जाता है. वहीं, पुरानी सड़ रही हैं, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. लेकिन, नयी नावों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 4:39 AM

सदर प्रखंड कार्यालय में सड़ रही हैं नावें

बिहारशरीफ : बरसात से पहले आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन को बाढ़ की आशंका सताने लगती है. तैयारी शुरू कर देते हैं. हर साल नये नावों के लिए टेंडर निकाला जाता है. वहीं, पुरानी सड़ रही हैं, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. लेकिन, नयी नावों के लिए टेंडर निकाला जाता है. बाढ़ से बचाव के लिए नयी नावों के साथ-साथ अन्य जरूरी वस्तुओं की खरीदारी शुरू हो जाती है. लेकिन बरसात के समाप्त होते ही नावों अथवा अन्य संसाधनों को उपेक्षित छोड़ दिया जाता है, जिससे हर साल लाखों रुपयों की नावें तथा अन्य संसाधन बर्बाद हो जाते हैं.
हाल ही में जिला प्रशासन ने बाढ़ से निबटने के लिए नाव खरीदने का टेंडर निकाला है, जबकि पिछले साल मंगायी नावों को देखनेवाला नहीं है. सदर प्रखंड में पिछले साल मंगायी गयी चार नावें देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुकी है.
इसी प्रकार जिले के अन्य प्रखंडों में पिछले वर्ष उपलब्ध करायी गयी नावों की खोज-खबर लेने वाला भी कोई नहीं है. शायद उनकी भी स्थिति सदर प्रखंड के नावों की तरह जर्जर हो गयी होंगी अथवा नष्ट हो चुके होंगे. यदि जिला प्रशासन द्वारा इन नावों की खोज-खबर ली जाय तो खरीदी गयी नावों की तरह जर्जर हो गयी होंगी अथवा नष्ट हो चुके होंगे. यदि जिला प्रशासन द्वारा इन नावों की खोज-खबर ली जाये तो खरीदी गयी नावों की खराब गुणवत्ता भी सामने आ सकती है. फिलहाल सदर प्रखंड में ठीक अंचल कार्यालय के बगल में रखी चार नावें टूट कर बेकाम हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version