बड़े भाई की बरात निकलने के पहले घर से निकली छोटे भाई की अरथी
थरथरी ( नालंदा) : घर में शादी का माहौल था. 15 जुलाई को बड़े भाई की शादी तय हुई थी. इसलिए शादी एवं बरात की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. बड़े भाई की बरात में छोटे भाई को सहबाला बनाने की बात चल रही थी. लेकिन इसके पहले ही छोटे भाई की अर्थी निकल […]
थरथरी ( नालंदा) : घर में शादी का माहौल था. 15 जुलाई को बड़े भाई की शादी तय हुई थी. इसलिए शादी एवं बरात की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. बड़े भाई की बरात में छोटे भाई को सहबाला बनाने की बात चल रही थी. लेकिन इसके पहले ही छोटे भाई की अर्थी निकल गयी. दरअसल, यह मामला थरथरी थाना क्षेत्र के करियावां गांव से जुड़ा है.
शनिवार की सुबह करियावां गांव में बिच्छू के डंक मारने के बाद जख्मी युवक की मौत हिलसा अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान धुरी मांझी के पुत्र कारू मांझी के रूप में की गयी है. इधर, मौत की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. शादी की खुशी पलभर में ही गम में बदल गयी. पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.
ग्रामीण सिया शरण सिंह, रोहित रंजन, संतोष पांडेय, फेकन मांझी ने बताया कि धुरी मांझी के बेटा कारू मांझी शनिवार की सुबह अपने घर के बगल में ईंट हटा रहा था. इसी दौरान वह बिच्छू दंश का शिकार हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इधर, हादसे की सूचना पाकर कचहरिया पंचायत के मुखिया सुनील कुमार उर्फ पप्पु मुखिया मृतक के घर पहुंचे और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत रुपये उपलब्ध कराये.