राजगीर (नालंदा) : आयुध निर्माणी नालंदा कैंपस में स्थित बैंक आॅफ इंडिया में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने खिड़की के रास्ते बैंक में प्रवेश कर बैंक चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने खिड़की काटकर बैंक में प्रवेश किया और फिर बैंक के सारे सीसीटीवी कनेक्शन को काटकर बैंक में लूटपाट करने में लग गये. चोर बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में भी कामयाब रहे और वे स्ट्रांग रूम के ताला को काटने का भी प्रयास किया, परंतु असफल रहे. स्ट्रांग रूम के बाहर रखे 17 हजार के सिक्के जो बोरे में रखे थे उन्हें लेकर भागने में सफल रहे. वहीं सिक्कों से भरे दो अन्य बोरों को खिड़की के पास रख कर छोड़ गये.
चोरों ने इस दौरान बैंक में रखी एक गोदरेज और बक्से का भी ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सारे सामान को बाहर निकाल कर इधर-उधर फेंक दिया. बैंक मैनेजर नेहा कुमारी ने कहा कि चोरों ने बैंक से सिर्फ 17 हजार रुपये ले जाने में सफल रहे. बैंक का बाकी सामान सुरक्षित है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजेंद्र प्रसाद, एसआई कमल किशोर प्रसाद ने घटना की जानकारी ली और तहकीकात में जुट गये. डीएसपी सोमानथ प्रसाद ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और सोमवार को यहां आने और जाने वाले सभी लोगों का रजिस्टर में चेक किया जा रहा है. उन्होंने फैक्टरी के सुरक्षा अधिकारी से बात की और घटना की तहकीकात की.