शहर में हटा अतिक्रमण, चली जेसीबी अवैध रूप से निर्मित गैराज को किया गया ध्वस्त
बिहारशरीफ : बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. शहर के आनंद मार्ग में अवैध रूप से बने गैराज व गुमटी को नगर निगम द्वारा ध्वस्त किया गया. सिटी मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि शिकायत की गयी थी कि आनंद मार्ग में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से गैराज बना लिया गया […]
बिहारशरीफ : बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. शहर के आनंद मार्ग में अवैध रूप से बने गैराज व गुमटी को नगर निगम द्वारा ध्वस्त किया गया. सिटी मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि शिकायत की गयी थी कि आनंद मार्ग में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से गैराज बना लिया गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही गैराज के बगल से बनने वाले नाले के निर्माण में कठिनाई आ रही है. शिकायत के आलोक में इसकी जांच करायी गयी तथा कई बार चेतावनी दी गयी.
इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर निगम द्वारा अभियान चलाया गया. अवैध रूप से बने गैराज को ध्वस्त करने के साथ ही संचालक को कानूनी कार्रवाई की कड़ी चेतावनी दी गयी है. वहीं, अवैध रूप से गैराज व गुमटी रखने वालों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा तथा नगर निगम द्वारा अलग से नोटिस भेजी जायेगी. अवैध रूप से निर्माण करना कानूनी गलत है. अतिक्रमण से शहर की खूबसूरती खराब होने के साथ नालियों के पानी की निकासी भी अवरुद्ध हो जाता है. इससे सड़कों पर जलजमाव उत्पन्न हो जाता है और आने-जानेवालों को तरह-तरह की परेशानी होती है.