सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की मौत
एकंगरसराय(नालंदा) : स्थानीय एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित रक्सा गांव के समीप बुधवार की रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार देर रात्रि करीब दस बजे हिलसा डीएसपी मुतफिक अहमद एकंगरसराय से हिलसा लौट रहे थे. तभी रक्सा गांव के समीप लगभग 25 वर्षीय […]
एकंगरसराय(नालंदा) : स्थानीय एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित रक्सा गांव के समीप बुधवार की रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार देर रात्रि करीब दस बजे हिलसा डीएसपी मुतफिक अहमद एकंगरसराय से हिलसा लौट रहे थे. तभी रक्सा गांव के समीप लगभग 25 वर्षीय एक युवक को सड़क के किनारे गिरे पड़े देखा. सूचना पर एकंगरसराय पुलिस ने उक्त युवक को घायल अवस्था में एकंगरसराय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने गुरुवार को मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी वाहन की चपेट में आने से उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है.