22 जुलाई को राजगीर में होगा महासम्मेलन, अब नहीं ठगा जायेगा पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज : राजीव रंजन
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि देश और राज्य के विकास के लिए पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज को आगे आना होगा. खुद को पिछड़ों का मसीहा बतानेवाले नेताओं ने इस समाज के लोगों को ठगने का काम किया है. अब इस समाज के लोग नहीं ठगे जायेंगे. पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज अपने हक के लिए एकजुट […]
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि देश और राज्य के विकास के लिए पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज को आगे आना होगा. खुद को पिछड़ों का मसीहा बतानेवाले नेताओं ने इस समाज के लोगों को ठगने का काम किया है.
अब इस समाज के लोग नहीं ठगे जायेंगे. पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज अपने हक के लिए एकजुट हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के साथ ही अगले चार माह पूरे राज्य में व्यापक अभियान चलाये जायेंगे. इसकी शुरुआत नालंदा से होगी. पूर्व विधायक राजीव रंजन रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस समाज को एकजुट करने के लिए 22 जुलाई को राजगीर में महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा.
इसमें जिले के लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि 57 फीसदी से अधिक आबादी वाले इस समाज का वोट सभी दलों को चाहिए, लेकिन इनके विकास के लिए भाजपा जैसे कुछ दलों को छोड़ किसी ने कुछ नहीं किया. केंद्र अपने स्तर से इस समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ भाजपा सरकार इस समाज के विकास के लिए पूरा प्रयास कर रही है. इस समाज के लोगों से हमारी अपील है कि समाज को जागरूक करने के हमारे अभियान में साथ दें.