10 महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग, ग्रामीणों ने मंदिर में करा दी प्रेमी युगल की शादी

नालंदा : बिहार के नालंदा में गिरियक प्रखंड के दौलाचक गांव में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी करायी. दौलाचक के 22 वर्षीय धनराज मांझी और गांव की ही 21 वर्षीय सविता कुमारी के बीच पिछले 10 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. संयोगवश दोनों बुधवार को दौलाचक आ गये. दोनों के घर पहुंचते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 4:06 PM

नालंदा : बिहार के नालंदा में गिरियक प्रखंड के दौलाचक गांव में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी करायी. दौलाचक के 22 वर्षीय धनराज मांझी और गांव की ही 21 वर्षीय सविता कुमारी के बीच पिछले 10 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. संयोगवश दोनों बुधवार को दौलाचक आ गये. दोनों के घर पहुंचते ही हंगामा होने लगा. दोनों के परिजन लड़ाई करने लगे. इस पर गांव के प्रमुख लोगों ने शांति बनाये रखने की पहल की. गांव वालों की पहल पर लड़का व लड़की शादी करने के लिए राजी हो गये.

इसके बाद दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच भी सहमति बनी. ग्रामीणों व दोनों परिवारों की मौजूदगी में गांव के शिव मंदिर परिसर में शादी करायी गयी. इस मौके पर जदयू नेता विजय कुमार सिन्हा, विनोद कुमार, उदय कुमार, सुभाष कुमार, वार्ड सदस्य नईम खान, मुनी देवी, पंच सदस्य कमलेश दास, आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी, कारू मांझी, राम प्रवेश मांझी, जितेंद्र मांझी, राजेंद्र रविदास, किशोर मांझी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version