बिहार : तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
बिहारशरीफ : बिहार में नालंदा जिले के वसनियावां गांव में आज दोपहर एक तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) निशित प्रिया ने बताया कि गोकुलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत वसनियावां गांव में हुए इस हादसे में मरने वाले किशोर के […]
बिहारशरीफ : बिहार में नालंदा जिले के वसनियावां गांव में आज दोपहर एक तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) निशित प्रिया ने बताया कि गोकुलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत वसनियावां गांव में हुए इस हादसे में मरने वाले किशोर के नाम अंकुश (7) और आदित्य (8) हैं जो रिश्ते में चचेरे भाई थे.
उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे के बारे में मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे बिना किसी को बताये तालाब में नहाने चले गये. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो दोनों के कपड़े उक्त तालाब के किनारे पड़े मिले. कपड़ों को देखकर परिजनों ने तालाब के अंदर गोताखोरों की मदद से खोजबीन की तो उनके शव गहरे पानी के अंदर से बरामद हुए.