अवैध संबंध में सज्जन पासवान की हुई थी हत्या
शंकर पासवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 जुलाई को हुई थी हत्या, अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी बिहारशरीफ : मानपुर में 17 जुलाई को सज्जन पासवान की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले का रविवार को डीएसपी निशित प्रिया ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में अज्ञात लोगों […]
शंकर पासवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
17 जुलाई को हुई थी हत्या, अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी
बिहारशरीफ : मानपुर में 17 जुलाई को सज्जन पासवान की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले का रविवार को डीएसपी निशित प्रिया ने खुलासा किया है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले के अनुसंधान के क्रम जो बात सामने आयी वह काफी चौंकानेवाली थी. उन्होंने बताया कि सज्जन पासवान की हत्या अवैध संबंध में हुई थी. मृतक सज्जन पासवान का अवैध संबंध शंकर पासवान की पत्नी से था. इसकी भनक जब शंकर पासवान को लगी तो मामले को सलटाने के लिए गांव में पंचायती भी हुई थी.
इसके बाद भी अवैध संबंध जारी रहा. इस बात से शंकर पासवान काफी नाराज था. शंकर ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करने के लिए सज्जन पासवान की हत्या की योजना बना डाली. शंकर पासवान ने अपने दो साथियों के सहयोग से 17 जुलाई को गोली मारकर सज्जन पासवान की हत्या कर दी. मामले के अनुसंधान में इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस शंकर पासवान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. शंकर ने पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
डीएसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल दो अन्य लोगों का पता चल गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी ने यह भी बताया कि शंकर पासवान का आपराधिक चरित्र रहा है. कई कांडों में उसकी संलिप्तता रही है और वह दो बार जेल भी जा चुका है. इस प्रेस वार्ता के दौरान मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार भी मौजूद थे.