कार ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बिजवनपर गांव के समीप सोमवार को स्कूली वाहन में एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें कुछ बच्चे जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने कार के चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर दीपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार के चालक को हिरासत […]
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बिजवनपर गांव के समीप सोमवार को स्कूली वाहन में एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें कुछ बच्चे जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने कार के चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर दीपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार के चालक को हिरासत में ले लिया.
इस घटना में मामूली रूप से जख्मी बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल ले गया, जहां से अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेकर घर चले गये हैं. इस संबंध में दीपनगर के थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि कार नवादा से तेज गति से बिहारशरीफ की ओर आ रही थी. घटना बिजवनपर गांव के समीप घटी है. इस मामले में कार को जब्त कर लिया गया है और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है.