बिहारशरीफ : ट्रैक्टर लूटकांड का खुलासा आरोपित हुआ गिरफ्तार

अंतरजिला गिरोह जिले में वाहनों की लूटपाट की घटना को दे रहे अंजाम बिहारशरीफ : पुलिस ने जिले में वाहनों की लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक अंतरजिला वाहन लुटेरा गैंग का खुलासा किया है. सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 7:57 AM
अंतरजिला गिरोह जिले में वाहनों की लूटपाट की घटना को दे रहे अंजाम
बिहारशरीफ : पुलिस ने जिले में वाहनों की लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक अंतरजिला वाहन लुटेरा गैंग का खुलासा किया है.
सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि सारे थाना क्षेत्र के फग्गू विगहा गांव से 06 जुलाई, 2018 को एक ट्रैक्टर की लूट हुई थी. इस घटना में कुछ युवकों ने चालक को पिस्तौल का भय दिखाकर वाहन को लूट लिया था. इसी प्रकार चार जुलाई एवं 15 जून को सरमेरा में भी वाहन लूट की घटनाएं हुई थीं. इन वाहन लूट के मामलों के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत मंगलचक निवासी रवि कुमार यादव के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. बाद में पुलिस को यह सूचना मिली कि घटना के कुछ दिन बाद रवि कुमार यादव की दूसरे मामले में गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच के दौरान रवि कुमार यादव के एक सहयोगी सुबोध कुमार को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने लूट की मोबाइल भी बरामद की है.
एसडीपीओ ने बताया कि जिले में वाहन लूट की घटनाओं को रवि कुमार यादव, सुबोध कुमार एजुटी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरी के ट्रैक्टर को खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. भीम महतो मिलकर घटना को अंजाम दे रहा था. यह गिरोह जिले के सारे, सरमेरा व अस्थावां थाना क्षेत्र में सक्रिय था. उन्होंने यह भी बताया कि सारे थाना क्षेत्र फग्गू विगहा गांव से लूटे गये ट्रैक्टर को इस गिरोह ने एकंगरसराय में बेचा था.

Next Article

Exit mobile version