राजगीर में पिछड़ा-अतिपिछड़ा सम्मेलन पांच को: राजीव

भाजपा की बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा एकंगरसराय (नालंदा) : आगामी पांच अगस्त को राजगीर में होनेवाले पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें इस्लामपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 13वें वित्त आयोग ने कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 7:58 AM
भाजपा की बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा
एकंगरसराय (नालंदा) : आगामी पांच अगस्त को राजगीर में होनेवाले पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें इस्लामपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 13वें वित्त आयोग ने कांग्रेस के समय बिहार को एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये आवंटित किया था. वहीं, अभी केंद्र सरकार ने 14वें वित्त आयोग ने तीन लाख 83 हजार करोड़ रुपये आवंटित कये हैं.
साथ ही एक लाख 65 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन का लक्ष्य है कि इनकी एकता बरकरार रहे. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर प्रसाद, राजेश्वर सिंह, वीरेंद्र गोप, विजय विश्वकर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार चौहान, रीना देवी, विनय प्रसाद सिंह, रवि मंडल, सुधीर शर्मा, सूर्यभूषण सिंह, राजीव कुमार, अजय चौहान, कुमार प्रियरंजन, गुड्डू कुमार, पप्पू कुमार, अमीय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version