सीपीआई-एम के सदस्यों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
नगरनौसा (नालंदा) : सीपीआई-एम की लोकल कमेटी की ओर से मंगलवार को पार्टी क्लास का आयोजन किया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल त्रिपुरा में जनतंत्र की हो रही हत्या के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. इसकी जानकारी जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि सीपीआई-एम की पार्टी क्लास में 50 सदस्यों ने […]
नगरनौसा (नालंदा) : सीपीआई-एम की लोकल कमेटी की ओर से मंगलवार को पार्टी क्लास का आयोजन किया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल त्रिपुरा में जनतंत्र की हो रही हत्या के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. इसकी जानकारी जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि सीपीआई-एम की पार्टी क्लास में 50 सदस्यों ने हिस्सा लिया. इसमें रामेश्वर पांडेय ने पार्टी के कार्यों की जानकारी दी. इसमें सचिव केशव प्रसाद व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने भी अपने-अपने विचार रखे. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस बाढु मिस्त्री ने की.
इसके बाद बंगाल एवं त्रिपुरा में पार्टी के सदस्यों के मारे जाने के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला. मौके पर बिंद पासवान, अनंत कुमार, केशो प्रसाद, विश्वानंद सिंह यादव, उमेश साव, रामरति देवी, जिला सचिव जनार्दन प्रसाद आदि मौजूद थे.