मिशन स्मार्ट सिटी की बैठक में दिये गये सुझावों पर होगा अमल
भूमि की उपलब्धता का मांगा गया प्रतिवेदन
बिहारशरीफ : शहर में कई नये मार्ग बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. मिशन स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान शहर के लोगों द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर शहर में नये पथ बनाये जाने के लिए जमीन की उपलब्धता की मांग गयी है. पटना प्रमंडल के आयुक्त के सचिव ने नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल से पत्राचार किया है. नये पथ के लिए प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है. जमीन की उपलब्धता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जायेगा.
प्रतिवेदन में सीओ व अमीन की रिपोर्ट के साथ प्रतिवेदन देने को कहा गया है. पत्राचार के आलोक में आगे की कार्रवाई नगर आयुक्त द्वारा शुरू कर दी गयी है. स्मार्ट सिटी की बैठक में सैकड़ों योजनाओं का सुझाव दिया गया था. इसमें प्रमुख योजना पर प्रतिवेदन देने को कहा गया है. इसमें कोसुक से सोहसराय होते हुए पंचाने नदी की शाखा का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार करते हुए बगल से पथ का निर्माण होगा. इसी प्रकार शहर के प्रमुख पथों में से मछली मंडी से होते हुए भत्तु सेठ तक सड़क का निर्माण प्रमुख है. इसके साथ ही कई अन्य मार्ग भी शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
भूमि की उपलब्धता व सड़कों की उपयोगिता के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. इस दिशा में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
सौरभ जोरवाल, सीईओ, स्मार्ट