सूखे कुएं में गिरे बच्चे को निकालने गये दो भाइयों में एक की मौत, दूसरा बेहोश

राजगीर (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव में रविवार की सुबह घर के अंदर सूखे कुएं में गिरे बच्चे मोनू कुमार को निकालने के दौरान गैस से दम घुटने से 40 वर्षीय किसान अश्विंद कुमार की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई 30 वर्षीय पीयूष अर्धबेहोशी की स्थिति में आ गया. ग्रामीण बबलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 11:36 PM

राजगीर (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव में रविवार की सुबह घर के अंदर सूखे कुएं में गिरे बच्चे मोनू कुमार को निकालने के दौरान गैस से दम घुटने से 40 वर्षीय किसान अश्विंद कुमार की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई 30 वर्षीय पीयूष अर्धबेहोशी की स्थिति में आ गया. ग्रामीण बबलू सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह वीरबल सिंह का 12 वर्षीया बेटा मोनू कुमार अचानक घर के बरामदे में स्थित कुएं में फिसलकर गिर पड़ा. शोर सुनकर आसपास लोग एकत्रित हो गये.

इसी दौरान मोनू को बचाने के लिए भोला सिंह के दोनों बेटे अश्विंद कुमार व पीयूष कुएं में उतर गये. कुआं सूखा होने के कारण उसमें गैस भरा था, जिससे अंदर जाते ही अश्विंद कुमार बेहोश हो गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. वहीं, पीयूष कुमार और मोनू कुमार को अचेतावस्था में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका इलाज किया गया. दोनों की हालत ठीक बतायी जाती है. सूचना पर एसडीओ संजय कुमार अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उमेश चंद्र व इलाज कर रहे डॉक्टर राजनंदन प्रसाद से मरीज की हालत की जानकारी ली. एसडीओ ने बताया कि कुआं सूखा होने के कारण अंदर कार्बन डाई ऑक्साइड गैस भरा था, जिससे अश्विंद का दम घुट गया और मौत हो गयी.

कुएं से बच्चे को निकालने के लिए अग्निशामक दस्ता को भी सूचना दी गयी. हालांकि जब तक अग्निशामक दस्ता गांव में पहुंचता तब तक ग्रामीणों ने सीढ़ी की मदद से तीनों को कुएं से बाहर निकाल लिया.

Next Article

Exit mobile version