सीएमआर जमा करने का समय समाप्त, होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ : चावल वापस करने की समय सीमा समाप्त हो गयी है. 31 जुलाई तक सीएमआर जमा करने का अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. इस अवधि के बाद भी कुछ पैक्स ने चावल नहीं जमा किया गया है. ऐसे पैक्स पर करीब तीन हजार से अधिक चावल बकाया रह गया है. सीएमआर जमा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:27 AM

बिहारशरीफ : चावल वापस करने की समय सीमा समाप्त हो गयी है. 31 जुलाई तक सीएमआर जमा करने का अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. इस अवधि के बाद भी कुछ पैक्स ने चावल नहीं जमा किया गया है. ऐसे पैक्स पर करीब तीन हजार से अधिक चावल बकाया रह गया है. सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्स पर अब कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रभारी डीएमएफसी रामबाबू ने कहा कि बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है. विभाग के आदेश पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

विभाग की ओर से 31 जुलाई की समय-सीमा तय की गयी थी. इस साल जिले में एक लाख 50 हजार एमटी धान की खरीद का लक्ष्य तय किया गया था. इसमें 60 हजार एमटी धान की खरीदारी पैक्स द्वारा की गयी थी. 60 हजार एमटी धान के एवज में 40 हजार एमटी चावल बनता है. इसमें से अब तक तीन हजार एमटी सीएमआर पैक्स ने नहीं दिया है.

मिलरों पर 30 करोड़ से अधिक का बकाया : पूर्व के वर्षों का करीब 30 करोड़ रुपये मिलरों पर बकाया है. रिकवरी के लिए मिलरों पर सर्टिफिकेट केस से लेकर एफआईआर तक दर्ज की गयी है. इसके बाद भी बकायेदारों से रिकवरी नहीं हो पा रही है. कई मिलरों पर तो आर्थिक अपराध इकाई में भी मामला चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version