नालंदा : बिहार के नालंदा में स्थानीय थाना क्षेत्र के नगरनौसा गांव के कंचनभवन बड़ी मस्जिद मोहल्ला में गुरुवार के अहले सुबह मिट्टीनुमा घर अचानक भरभरा कर गिर जाने से घर में सो रहे 5 बच्चे सहित मां, बाप मिट्टी के मलबे में दब गये. अचानक आवाज होने से आसपास के घरवाले जाकर देखा तो मिट्टी नुमा मकान गिर गया है.
ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच मलबे से दबा घर मे सो रहे शिशुपाल पासवान व शिशुपाल पासवान की पत्नी शोभा देवी को मिट्टी व करकट के मलबा से निकाला गया. मलबा से निकले शोभा देवी ने अपने बच्चों की दबे होने की सूचना लोगों को दी. सूचना मिलते ही बचाव कार्य में लगे लोगों ने पूरा मलबा हटाया तो मलबे में दबे सभी पांच बच्चे जितेंद्र कुमार,रूपा कुमारी, स्वीटी कुमारी, सुरुचि कुमारी, प्रिंस कुमार को सकुशल निकाला गया. मलबे में दबने से गंभीर रूप से जख्मी महिला शोभा देवी को नगरनौसा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. बाकी सभी सकुशल हैं.
इधर, घटनास्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार पहुंचे पीड़ित परिवार से मिल सरकारी प्रावधानों के अनुसार हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया एवं इलाज चल रहे हैं निजी क्लिनिक में पहुंचे महिला को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा ले गये एवं डॉक्टर को अच्छी तरह इलाज करने का निर्देश दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार गरीबों के आवास देखकर भौचक्के रह गये. उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि आप लोग को आवास नहीं मिला है तो ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवास में नाम होने के बाद भी बिचौलियों द्वारा नाम कटा देने का शिकायत किया, जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर घटना की जानकारी लिया गया है. सरकारी प्रावधानों के अनुसार पीड़ित व्यक्ति का हर संभव मदद किया जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में नाम है तो उसको देखते हैं नहीं होगा तो प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में नाम जोड़ा जायेगा. अंचल कार्यालय से मिलने वाले लाभ के बारे में अंचलाधिकारी से संबंधित जानकारी लिया जायेगा. इधर, घटना की जानकारी देने के बाद भी अंचलाधिकारी के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों का अंचलाधिकारी पर भारी आक्रोश पनपते देखा गया.