15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेस्ट मोबाइल एप से निगरानी में धराये 97 शिक्षक

स्कूल से गायब शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण नौ जुलाई से दो अगस्त तक की गयी निगरानी बिहारशरीफ : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों की निगरानी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से लागू बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग (बेस्ट) सिस्टम काफी उपयोगी साबित हो रहा है. पिछली नौ जुलाई से 02 अगस्त तक प्रखंड, संकुल तथा […]

स्कूल से गायब शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

नौ जुलाई से दो अगस्त तक की गयी निगरानी
बिहारशरीफ : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों की निगरानी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से लागू बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग (बेस्ट) सिस्टम काफी उपयोगी साबित हो रहा है. पिछली नौ जुलाई से 02 अगस्त तक प्रखंड, संकुल तथा जिलास्तर के अधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण किया. इसमें 97 शिक्षक विद्यालयों से गायब पाये गये. इस दौरान स्कूल में कई खामियां उजागर हुई हैं. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा सह सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ दिनेश्वर मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों से गायब पाये गये सभी 97 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. यदि शिक्षकों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उन पर कार्रवाई भी की जायेगी.
इसी प्रकार कई विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दर्ज किया गया, पाया गया है जो कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी पायी गयी है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2182 प्रारंभिक विद्यालयों में से अब तक 1687 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है. शेष बचे विद्यालयों का भी निरीक्षण जल्द ही किया जायेगा.
अधिकारियों द्वारा हर सप्ताह बुधवार तथा गुरुवार को विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है. बेस्ट मोबाइल एप से स्कूलों की निगरानी करना आसान हो गया है. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति बढ़ाने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बनाये रखने में बेस्ट मोबाइल एप काफी कारगर साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें