नालंदा : लहेरी थाना क्षेत्र की नालंदा कॉलोनी में एक नवविवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है. मृतका नालंदा कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी सुशबू कुमारी है. मृतका के परिजनों ने बताया कि खुशबू की शादी पिछले 25 अप्रैल को धूमधाम के साथ की गयी थी. शादी के समय ससुराल के परिजनों ने बताया कि प्रदीप बैंक में नौकरी करता है. बाद में पता चला कि लड़का प्रदीप बेरोजगार है. मृतका के परिजनों के मुताबिक इसके बाद भी दहेज में पांच लाख रुपये दिये थे. इसके बाद भी बाइक की मांग की जा रही थी.
मृतका के पिता ने बताया कि बेटी अक्सर बताती थी कि ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे. इनकार करने पर पति, सास और ननद द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. बीती शाम भी उनकी बेटी ने उन्हें फोन कर बताया था कि सास और उसकी ननद ने पहले उसके साथ मारपीट की. पिता के अनुसार उनकी बेटी तीन महीने की गर्भवती भी थी. ससुराल के लोगों ने खाने में जहर मिला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ लहेरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतका के पिता ने महिला के पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.